scorecardresearch
 

दिल्ली: 26 जनवरी से पहले ट्रैफिक रूट में बदलाव, इन रास्तों से ना जाएं

नई दिल्ली रेंज के स्पेशल कमिश्नर मुकेश कुमार मीणा ने बताया, '23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी के चलते ट्रैफिक रूट्स में काफी बदलाव किया गया है.'

Advertisement
X
26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था
26 जनवरी पर सुरक्षा व्यवस्था

Advertisement

26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम चाक चौबंद कर दिए गए हैं. बात परेड के रूट की हो या पूरी दिल्ली की हर तरफ दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सबसे पहले सुरक्षा को कई लेयर्स में बांटा गया है, जिसमें लोकल दिल्ली पुलिस, दिल्ली पुलिस के कमांडो, दिल्ली पुलिस की सुरक्षा यूनिट, पैरामिलिट्री फोर्स, एनएसजी कमांडो सभी पूरी तरीके से चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे. इसके लिए लगातार अधिकारियों को ब्रीफ भी किया जा रहा है.

गाड़ियों की होगी पूरी पड़ताल
नई दिल्ली इलाके में सिर्फ उन्हीं गाड़ियों की परमिशन होगी, जिन पर पास होंगे. 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल के चलते रविवार यानी 22 जनवरी की रात से ही राजपथ को बंद कर दिया जाएगा. दिल्ली पुलिस के करीब 35 हजार जवानों को सुरक्षा में लगाया गया है. इसके साथ ही दिल्ली के सभी बॉर्डर सील किए गए हैं. दिल्ली आने-जाने वाली गाड़ियों की पूरी तरह से पड़ताल की जाएगी. राजपथ से लेकर नई दिल्ली के इलाकों में जितनी इमारतें हैं, वो खाली करा ली जाएंगी और ऊंची इमारतों पर भी कमांडो अपने हथियारों के साथ तैनात रहेंगे.

Advertisement

सीसीटीवी कैमरे पर रहेगी अधिकारियों की नजर
पूरे नई दिल्ली में करीब 8 सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जिसमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी एक-एक सीसीटीवी कैमरे पर नजर रखेंगे. सीसीटीवी खराब होने की रिपोर्ट पर पुलिस का कहना है कि जो कैमरे खराब हैं, उन्हें रिपेयर कराया गया है, साथ ही नए सीसीटीवी का इंतजाम भी किया जाएगा. पुलिस का कहना है सीनियर ऑफिसर से लेकर कमांडो, जवान सभी को ट्रेनिंग दी गई है जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं.

ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव
नई दिल्ली रेंज के स्पेशल कमिश्नर मुकेश कुमार मीणा ने बताया, '23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी के चलते ट्रैफिक रूट्स में काफी बदलाव किया गया है. नई दिल्ली के इलाकों में ज्यादातर रास्ते आम जनता के लिए बंद होंगे, साथ ही नई दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पार्किंग भी बंद रहेंगे. ऐसे में अपने रूट्स में भी बदलाव कर लें.'



Advertisement
Advertisement