दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में सोमवार तड़के नार्थ ईस्ट के एक 30 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान सलोनी के रूप में हुई है और वह मणिपुर का रहने वाला था. बताया जाता है कि कुछ अज्ञात लोगों ने मृतक को बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सलोनी के दोस्तों से मिली जानकारी के मुताबिक, सलोनी मुनीरका इलाके में रहता था और दिल्ली के एक बीपीओ फर्म में काम करता था. सोमवार तड़के करीब 2:30 बजे सलोनी अपने दोस्तों से मिलने कोटला मुबारकपुर गया था. अभी वह कोटला मुबारकपुर की गलियों में ही था कि एक अल्टो कार में सवार कुछ लोग अचानक आकर उसे पीटने लगे. इस हमले में सलोनी बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर एम्स ट्रॉमा सेंटर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
उधर, सलोनी की मौत की खबर मिलते ही तमाम स्थानीय नार्थ ईस्ट के रहने वाले एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस भी फिलहाल कुछ कहने से बच रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि कार सवार लोग कौन थे और उन्होंने सलोनी का कत्ल क्यों किया.
गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली में इससे पहले भी नॉर्थ ईस्ट के छात्रों पर हमले और मारपीट की वारदात हो चुकी है. साल की शुरुआत में ही फरवरी महीने में छात्र नीडो तानिया की हत्या भी कुछ मारपीट के दौरान की गई थी.