scorecardresearch
 

जामिया में कल आयोजित होगी एरो-मॉडलिंग प्रतियोगिता

NCC जामिया, एरो मॉडलिंग क्लब जामिया और इंडियाज हॉबी शैक मिलकर कल जामिया के स्कूल ग्राउंड में दूसरी स्कूल स्तर की एरो-मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. इस प्रतियोगिता में दिल्ली के 60 से ज्यादा स्कूल भाग लेंगे. जामिया के रजिस्ट्रार ए.पी सिद्दीकी सुबह 9 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे.  प्रतियोगिता में जीतने वाली टीमों को पुरस्कार भी दिया जाएगा.  

Advertisement
X
Aeromodeling competision
Aeromodeling competision

Advertisement

NCC जामिया, एरो मॉडलिंग क्लब जामिया और इंडियाज हॉबी शैक मिलकर कल जामिया के स्कूल ग्राउंड में दूसरी स्कूल स्तर की एरो-मॉडलिंग प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. इस प्रतियोगिता में दिल्ली के 60 से ज्यादा स्कूल भाग लेंगे. जामिया के रजिस्ट्रार ए.पी सिद्दीकी सुबह 9 बजे प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे.  प्रतियोगिता में जीतने वाली टीमों को पुरस्कार भी दिया जाएगा.   

जामिया में ये प्रतियोगिता पहली बार आयोजित हो रही है. पिछली बार इस प्रतियोगिता का आयोजन आईआईटी दिल्ली में हुआ था. इंडियाज हॉबी शैक भारत में एरो मॉडलिंग को एक शौक और खेल की तरह बढ़ावा देने का काम कर रही है.  एक दिन की इस प्रतियोगिता में अलग-अलग स्कूलों की टीमें अपने-अपने एरो मॉडल का प्रदर्शन करेंगी और उन्हें उड़ा कर दिखाएंगी. प्रतियोगी की उम्र के हिसाब से उन्हें एरो मॉडल बनाने का टास्क दिया जाएगा. प्रतियोगिता के जरिये होनहार एरो मोडेलेर्स की पहचान कर, उन्हें भविष्य में एरो मॉडलिंग की एडवांस स्टेज के बारे में ट्रेन किया जाएगा.

Advertisement

छात्रों को इस प्रतियोगिता के जरिये एविएशन के क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में भी सीखने को मिलेगा, जो छात्र कमर्शियल पायलट, फाइटर पायलट या एयरोनॉटिकल इंजिनियर बनना चाहते हैं, उनके लिए ये प्रतियोगिता काफी उपयोगी साबित होगी.

पिछले साल की प्रतियोगिता काफी सफल साबित हुई और उसी के मद्देनजर इस प्रतियोगिता का अब सालाना आयोजन होता है. जामिया में पहली बार ये प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. जामिया ने हाल ही में अपना एरोमोदेल्लिंग क्लब बनाया है. एरोनॉटिक्स की पढ़ाई के लिए जामिया ने हाल ही में पवन हंस के साथ MOU पर भी हस्ताक्षर किया है. जल्द ही जामिया में एरोनॉटिक्स की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.   

Advertisement
Advertisement