scorecardresearch
 

दिल्ली में हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस अधिकारी बनकर करते थे वसूली

दिल्ली में पुलिस ने एक हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गिरोह के लोग नकली पुलिसकर्मी बनकर लोगों से ठगी और लूट को अंजाम देते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नीरज, आशीष और योगेश उर्फ धीलू के रूप में हुई है. तीनों हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं.

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने रोहिणी इलाके में सक्रिय एक हनी ट्रैप गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से उगाही किया करते थे. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नीरज (36), आशीष (35) और योगेश उर्फ धीलू (40) के रूप में हुई है. तीनों हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं.

पुलिस के अनुसार, बुधवार को विजय विहार स्थित दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के पास दो स्कूटरों को रोका गया. इनमें से एक आरोपी सब-इंस्पेक्टर की वर्दी पहने हुए था, जबकि दूसरे के पास एक अतिरिक्त वर्दी से भरा बैग था.

फर्जी पुलिस बनकर करते थे ठगी

जांच के दौरान, आरोपियों ने खुद को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया और नकली पहचान पत्र भी दिखाए, लेकिन पुलिस को उनके बयानों में गड़बड़ी महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई. कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वो फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर छापेमारी के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठते थे.

Advertisement

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

जांच में सामने आया कि नीरज पहले भी इसी तरह के वसूली मामलों में शामिल था और हरियाणा में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. वहीं, योगेश के खिलाफ भी हरियाणा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज है. पुलिस अब तकनीकी निगरानी (टेक्निकल सर्विलांस) की मदद से इस गिरोह के अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी हुई है. अधिकारियों का मानना है कि आरोपियों ने कई अन्य लोगों को भी इसी तरह ठगा होगा.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement