दिल्ली पुलिस ने एक नौसेना अधिकारी की पत्नी से पैसे और ज्वेलरी ठगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान देबू नाथ (20), विनोद कामत (45) और राजेंद्र शर्मा (50) के रूप में हुई है.
पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि 5 अप्रैल को आरोपियों ने साधु बनकर अफ्रीका एवेन्यू रोड के पास एक नौसेना अधिकारी की पत्नी से पैसे और जेवर ठग लिए. आरोपी ने पहले पीड़ित महिला को आशीर्वाद के लिए एक धातु के बर्तन में पैसे रखने को कहा. जैसे ही पीड़ित ने ऐसा किया, आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसकी सोने की अंगूठी छीन ली.
ये भी पढ़ें- नफीस के बाद अब राशिद की खुली पोल... बाबा बनकर मेरठ पहुंचा और खुद को बताया अन्नू
'पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच'
पुलिस की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए ने आसपास के इलाकों के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच की. सीसीटीवी कैमरों की लगातार जांच के बाद पुलिस टीम को एक ऑटो-रिक्शा का पंजीकरण नंबर मिला, जो सुनीता देवी के नाम पर पंजीकृत पाया गया. सुनीता से पूछताछ करने पर उसने कहा कि वो विनोद कामत नामक शख्स को किराए पर ऑटो दिया था.
'800 रुपये में किराए पर लेता था ऑटो रिक्शा'
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि देबू नाथ और उसके सहयोगी सार्वजनिक स्थानों पर नकली सांप दिखाकर लोगों से ठगी करता था. इसके बाद राजेंद्र शर्मा और विनोद कामत को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान कामत ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपी देबू नाथ से मिला था और सुनीता का ऑटो रिक्शा 800 रुपये में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लेता था.
इसके बाद घटना को अंजाम देने के लिए वो देबू नाथ और राजेंद्र शर्मा ऑटो रिक्शा में बैठकर जाते थे. फिर दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर अपराध करते थे. लूटे गहने को जौहरी की दुकान में बेच देते थे.