क्या आपने कभी सुना है कि हवाई अड्डे पर पार्किंग बेड़े में खड़ा कोई विमान तेज हवाओं के कारण लगभग 90 डिग्री घूम गया. यकीन नहीं होता ना! लेकिन ये सच है. शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में आए तेज अंधड़ के कारण राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर ऐसा ही हुआ.
पार्किंग बेड़े में खड़ा एयर इंडिया का एक विमान तेज हवाओं के थपेड़ों को सह नहीं पाया और एक तरफ को घूम गया. इस दौरान विमान का एक पंखा वहां खड़े स्टेप लैडर से जा टकराया, जिसके कारण इंजन की बाहरी परत को भारी नुकसान पहुंचा.
ए-330 एक बड़ा भारी विमान है, लेकिन तेज हवाओं के कारण उसे भी नुकसान उठाना पड़ा. आज तक के सहयोगी चैनल हेडलाइन्स टुडे के पास इस विमान को हुए नुकसान की एक्सक्लूसिव तस्वीरें हैं. जिनमें साफ दिखाई देता है कि इस विशाल विमान को कितना नुकसान पहुंचा है. एयर इंडिया के अधिकारियों ने विमान को हुए नुकसान की पुष्टि कर दी है.
हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि शाम करीब 4.30 बजे शहर धूल भरी तेज आंधी से घिर गया और आसमान बिल्कुल काला पड़ गया. उन्होंने बताया कि उस समय एयरपोर्ट पर भी हालात बेहद खराब हो गए थे, यहां की विजिब्लिटी शून्य हो गई और यहां आने वाले विमानों को तुरंत दूसरी जगहों की तरफ डायवर्ट किया गया.
एयर इंडिया के इस विशाल विमान के अचानक 90 डिग्री तक घूम जाने से वहां कई लोगों की जान हलक में अटक गई, हालांकि विमान स्टेप लैडर से टकरा गया और किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सूत्रों के अनुसार दूसरे ऑपरेटरों के दो अन्य विमानों को भी नुकसान पहुंचा है, लेकिन डायल ने इस मामले में टिप्पणी करने से मना कर दिया है.
एटीसी अधिकारियों ने बताया कि करीब 30 उड़ानों को दूसरी जगहों के लिए डायवर्ट किया गया और शाम 6 बजे के आसपास एयरपोर्ट को सामान्य आवाजाही के लिए सुरक्षित घोषित किया गया.
एयर इंडिया के इंजीनियरिंग विभाग के सूत्रों ने बताया कि ए-330 को ठीक होने में अभी कुछ समय लगेगा. एयर इंडिया के पास विमान के लिए जरूरी कल-पुर्जे (स्पेयर पार्ट्स) नहीं हैं और इंजीनियर इस मामले को देख रहे हैं.