scorecardresearch
 

राजधानी दिल्ली में डेंगू का कहर, 831 मामले आए

दिल्ली में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. हालात यह हैं कि महज सात दिनों में दिल्ली में डेंगू के 301 नए मामले सामने आए हैं. डेंगू ने अब तक 3 लोगों की भी जान ले ली है. डेंगू को रोकने में एमसीडी पूरा नाकाम होती दिखाई दे रही है.

Advertisement
X
महज सात दिनों में दिल्ली में डेंगू के 301 नए मामले
महज सात दिनों में दिल्ली में डेंगू के 301 नए मामले

दिल्ली में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है. हालात यह हैं कि महज सात दिनों में दिल्ली में डेंगू के 301 नए मामले सामने आए हैं. डेंगू ने अब तक 3 लोगों की भी जान ले ली है. डेंगू को रोकने में एमसीडी पूरा नाकाम होती दिखाई दे रही है.

Advertisement

राजधानी में डेंगू का डंक कहर बरपाने लगा है. एक हफ्ते पहले तक जहां दिल्ली में डेंगू के 530 मामले सामने आए थे वहीं एक हफ्ते में ही डेंगू के 301 नए मामले सामने आए हैं. जिससे कुल मामले 530 से बढ़कर 831 तक पहुंच गए हैं.

डेंगू के सबसे ज्यादा मामले नॉर्थ दिल्ली में आए हैं. जहां 352 लोग अब तक डेंगू के शिकार हो चुके हैं. इसके अलावा साउथ दिल्ली में 220 तो वहीं पूर्वी दिल्ली में डेंगू के अब तक 73 मामले सामने आए हैं. एनडीएमसी के इलाकों में भी इस साल डेंगू के 53 मामले सामने आ चुके हैं. इतने मामले सामने आने से डेंगू की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे एमसीडी के दावों पर भी सवाल उठ रहे हैं.

एमसीडी का दावा है कि इस साल उसने दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में डेंगू की रोकथाम के लिए सघन अभियान शुरू किया है. एमसीडी के मुताबिक इस साल उसे 1 लाख 48 हजार 745 घरों में डेंगू के मच्छरों की ब्रीडिंग मिली है तो वहीं इसके लिए 1 लाख 15 हजार 611 लीगल नोटिस भी भेजे जा चुके हैं. बार-बार चेतावनी देने के बाद भी जिन लोगों के घरों में डेंगू के मच्छरों की ब्रीडिंग पाई गई ऐसे लगभग 13 हजार लोगों को एमसीडी प्रोसिक्यूट भी कर चुकी है.

Advertisement

जाहिर सी बात है डेंगू की रोकथाम के लिए निगम बड़े बड़े दावे कर रहा था लेकिन एमसीडी के दावे सिर्फ कागजी खानापूर्ती और लोगों को नोटिस भेजने तक ही सीमित रह गए हैं. निगम के इसी ढीले ढाले रवैये की वजह से डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement