अफगानिस्तान के दो नागरिकों समेत छह लोगों को 36 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 125 करोड़ रुपये है.
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. सभी छह लोगों को सोमवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों से हेरोइन को खपाने की कोशिश करते गिरफ्तार किया गया.
विशेष पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा, ‘दो अफगानी नागरिकों समेत छह लोगों को दिल्ली के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. बरामद हेरोइन की कीमत लगभग 125 करोड़ रुपये है.’