Covid In Delhi: देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण का ग्राफ कम हो रहा है. लिहाजा रविवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 3674 नए मामले सामने आए हैं. लेकिन चिंता की बात ये है कि दिल्ली में कोविड से 30 लोगों ने दम तोड़ दिया है.
बता दें कि अब राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 6.37% हो गई है. जबकि एक्टिव मरीज़ 21490 हैं. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना की चाल धीमी होने पर कुछ पाबंदियों में भी ढील दी गई है.
LNJP अस्पताल के एमडी डॉ. एस कुमार ने बताया कि भारत में कोरोना के नए संक्रमण (NeoCov) के मामले सामने नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि वायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है. ऐसे में हमें बेहद सावधान रहने की जरूरत है. साथ ही कहा कि नए वायरस को लेकर हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
बता दें कि जैसे-जैसे कोरोना के केस कम हो रहे हैं वैसे-वैसे राज्यों में पाबंदियां भी हटने लगी हैं. कर्नाटक सरकार ने कोविड की स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद राज्य में ज्यादातर प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है. लिहाजा कर्नाटक सरकार ने 31 जनवरी से स्कूल खोलने और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) को खत्म करने का ऐलान किया है.