scorecardresearch
 

राजधानी दिल्ली में डेंगू के 37 नये मामले

राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और गुरुवार को 37 लोग मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी के ताजा शिकार बने. इन्हें मिलाकर इस सीजन में डेंगू से पीड़ित मरीजों की तादाद 788 हो गई.

Advertisement
X
डेंगू
डेंगू

राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और गुरुवार को 37 लोग मच्छरों के काटने से होने वाली इस बीमारी के ताजा शिकार बने. इन्हें मिलाकर इस सीजन में डेंगू से पीड़ित मरीजों की तादाद 788 हो गई.

Advertisement

इन मरीजों में से 33 राजधानी के तीन नगर निगम क्षेत्रों से हैं, जबकि एक अति विशिष्ट इलाके से है. तीन मरीज शहर से बाहर के हैं.

इस महीने के शुरू में राजधानी में दस्तक देने वाली यह बीमारी अब तक दो बच्चों की जान ले चुकी है.

दक्षिण दिल्ली नगर निगम इलाके में डेंगू के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा 281 है, जबकि उत्तरी दिल्ली नगर निगम से 266 और पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र से 211 मामले सामने आए हैं. अन्य मामले एनडीएमसी और दिल्ली छावनी क्षेत्र के हैं. कुल 788 मरीजों में से सात दिल्ली से बाहर के हैं.

पिछले साल राजधानी में कुल 572 लोग डेंगू के शिकार हुए थे. इनमें से आठ राजधानी से बाहर के थे. इनमें से चार की मौत हो गई थी. इससे पिछले साल डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया था और 5,032 लोग इसके शिकार हुए थे. इनमें 26 राजधानी से बाहर के थे और आठ की मौत हो गई थी.

Advertisement

2009 में 193 मामलों में एक मौत और 2008 में 1008 मामलों में दो मौत का आंकड़ा सामने आया था.

Advertisement
Advertisement