दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक शादीशुदा महिला का आपत्तिजनक एमएमएस बनाने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
विजयनगर थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक 29 साल की महिला के घर में घुसकर इन चारों ने चाकू की नोंक पर उससे आपत्तिजनक हरकत करवाई और फिर उसका वीडियो बना लिया. आरोपियों ने महिला को धमकी भी दी कि अगर वह उन्हें एक लाख रुपये नहीं देगी तो वह अश्लील वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड कर देंगे. महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके पास से 25,000 रुपये लेकर फरार हो गए.
जब बदमाश घर में घुसे तब महिला घर पर अपने 9 साल के बच्चे के साथ अकेली थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने घर में जबरन घुसकर महिला से अश्लील हरकते करवाई और अपने फोन पर अपनी वीडियो बना ली.
महिला बदमाशों को नहीं जानती. ऐसे में पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है.