दिल्ली के विवेक विहार इलाके में पुलिस ने एक कोठी से चार शव बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक चारों की गला रेंत कर हत्या की गई है. इनमें एक कारोबारी, दो हेल्पर और एक ड्राइवर है.
रविवार रात के वक्त वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए जिनका अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. मृतक कारोबारी बजरंग लाल की दिलशाद गार्डन में रबड़ फैक्ट्री है.
हत्या से गुस्साए इलाके के लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
पुलिस को वारदात की खबर सुबह करीब 8 बजे मिली. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस इसे लूट के इरादे से हत्या का मामला मानकर चल रही है.