scorecardresearch
 

दिल्ली: 50 लाख की चोरी के मामले में महिला समेत तीन गिरफ्तार, खेत में गड्ढा खोद छुपाए थे गहने

दिल्ली में एक घर में सेंध लगाकर 50 लाख रुपये की चोरी के मामले में पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने खेत में गड्ढा खोदकर छुपाए गए गहने को भी बरामद कर लिया है. आरोपियों ने चोरी को उस वक्त अंजाम दिया था जब घर के मालिक अपने परिवार के साथ सूरजकुंड गए हुए थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के कैलाश कॉलोनी इलाके में एक घर में सेंध लगाकर 50 लाख रुपये की चोरी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस अभी अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के मुताबिक, यह चोरी 21 फरवरी को हुई थी, जब घर के मालिक अपने परिवार के साथ सूरजकुंड, फरीदाबाद गए हुए थे. जब वो वापस लौटे, तो उन्होंने मुख्य दरवाजा टूटा हुआ पाया और घर से कैश और जेवरात गायब थे.

इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की. अपराध स्थल की बारीकी से जांच की गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. फुटेज में चार संदिग्धों को दोपहर 1:15 बजे घर में घुसते हुए और 1:34 बजे वहां से भागते हुए देखा गया.

पुलिस जांच के दौरान चार आरोपियों की पहचान की गई, जिनके नाम प्रधान, रणजीत सिंह, बाबूलाल और प्रकाश बताए गए. ये सभी राजस्थान के अजमेर जिले के निवासी हैं. पुलिस ने प्रधान, भंवर सिंह, एक महिला और रामअवतार सोनी को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

रामअवतार सोनी पर चोरी के जेवरात खरीदने का आरोप है. पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया और उनकी निशानदेही पर 15 लाख रुपये मूल्य के सोने और हीरे के आभूषण बरामद किए गए हैं.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

मुख्य आरोपी परधान ने पूछताछ में खुलासा किया कि वारदात से पहले उन्होंने घर की रेकी की थी. जब उन्हें पता चला कि घर के मालिक बाहर गए हैं, तब उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की योजना बनाई. चोरी के बाद, आरोपियों ने गहनों को आपस में बांट लिया.

भंवर सिंह और महिला ने करीब 125 ग्राम सोना रामअवतार सोनी को बेच दिया था. वहीं, कुछ गहनों को अजमेर स्थित अपने गांव के एक खेत में छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement