रेप की कोशिश की वारदात से दिल्ली फिर शर्मसार हुई है. पटेल नगर में सातवीं क्लास में पढ़ने वाली एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और बलात्कार की कोशिश का मामला सामने आया है.
लड़की एक सरकारी स्कूल में पढ़ती है. रेप की कोशिश का आरोप लड़की के साथ पढ़ने वाले 4 नाबालिग लड़कों पर है. लड़की के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने 351(a), 451, Protection of Children from Sexual Offences (POCSO) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़िता प्रेम नगर की रहने वाली है. घरवालों के मुताबिक, जब लड़की घर पर अकेली थी, तभी उसके साथ पढ़ने वाले 4 लड़के घर में नोटबुक लेने के बहाने घुसे और लड़की के साथ छेड़छाड़ की.
आरोपियों के नाबालिग होने के कारण पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. मंगलवार को पुलिस आरोपियों को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश कर सकती है.