अपने बच्चे को स्कूल में भेजकर निश्चिन्त हो जाने वाले माता- पिता के लिए ये बुरी खबर है. आपके बच्चे स्कूल में भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला है नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के जाफराबाद थाना इलाके की घोंडा कॉलोनी का. यहां के एक पब्लिक स्कूल में 4 साल के छात्र के साथ स्कूल के गार्ड ने ही दुष्कर्म किया और बच्चे की टाई से उसका गला घोटने की भी कोशिश की.
इस घिनौनी वारदात से नाराज लोगो ने स्कूल में की जमकर तोड़फोड़ की और इस स्कूल को बंद कराने के लिए प्रदर्शन किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही स्कूल के मालिक को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया.
ईस्ट दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त वीवी चौधरी का कहना है कि आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. साथ ही स्कूल में तोड़फोड़ करने वालों और प्रदर्शन करने लाठी चार्ज की भी जांच कर रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक आईपीसी 377 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. मासूम बच्चे की माँ और दादी ने आरोपी के लिए कड़ी सजा की मांग की है. बच्चे की माँ का कहना है कि जब हम शिकायत लेकर स्कूल के प्रिंसिपल के पास गये तो उसने कहा ऐसा कुछ नहीं हुआ है और चुप रहने की सलाह देते हुए हमें भगा दिया. बच्चे को जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका सोमवार की दोपहर से इलाज चल रहा है. इस घटना से स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये है .