बाहरी दिल्ली के बेगमपुर क्षेत्र स्थित एक सरकारी स्कूल में चार वर्षीय एक बच्ची से कथित तौर पर यौन उत्पीडन का मामला सामने आया है.
पुलिस ने रविवार को बताया कि बच्ची ने पुलिस और एक एनजीओ को दिए बयान में कहा कि स्कूल परिसर के पास काम करने वाले एक किशोर ने उसका यौन उत्पीड़न किया. हालांकि पुलिस ने कहा कि किशोर से पूछताछ करने पर उसने कथित अपराध वाले दिन कहीं दूसरी जगह होने का बहाना बनाया.
16 वर्षीय लड़के ने कहा कि कथित घटना वाले दिन वह शहर से बाहर था. उसने अपने दावे की पुष्टि के लिए ट्रेन का टिकट भी पेश किया.
पुलिस ने बताया कि पूट कलां गांव स्थित स्कूल में अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कथित घटना में कौन शामिल था. पुलिस के अनुसार बच्ची की डॉक्टरी जांच में यौन उत्पीड़न की पुष्टि हुई है.