नई दिल्ली के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में शनिवार देर रात उस समय अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो गया जब सैकड़ों की संख्या में बाइकसवारों ने खतरनाक स्टंट किए जिससे यातायात बाधित हुआ और यात्रियों को परेशानी हुई.
देर रात गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के घर के पास बिना हेलमेट के बाइक पर हंगामा कर रहे करीब 400 से ज्यादा युवकों को हिरासत में लेकर तुगलक रोड थाने ले गई. पुलिस ने करीब 250 बाइक्स को भी जब्त किया है.
देर रात एक बजे आये फोन कॉल पर पुलिस ने इंडिया गेट पर भी जांच अभियान चलाया और कई मोटरसाइकिल सवारों पर जुर्माना लगाया. उनके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई. पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) एसबीएस त्यागी ने कहा, कुल 288 वाहनों की जांच की गई जिसमें 36 कैब और 237 बाइक शामिल थीं.
हंगामा कर युवकों को पहले पुलिस की ओर से चेतावनी दी गई, लेकिन बाइकर्स जब नहीं माने तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. हालांकि युवक खुद को बेकसूर बताते रहे.