scorecardresearch
 

'आप' के 43 फीसदी विधायक हैं करोड़पति

'खास' के बीच 'आम' को मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली चुनाव में चमत्‍कारी प्रदर्शन किया. यकीनन यह किसी भी दल के लिए एक बेहतरीन शुरुआत कही जाएगी. चुनाव नतीजे आने पर भी केजरीवाल ने विजेताओं की सूची गिनाते हुए कहा कि जीतने वाले ये नेता 'आम' हैं, 'खास' नहीं. लेकिन क्‍या सच में ऐसा है?

Advertisement
X
'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी हैं करोड़पति
'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी हैं करोड़पति

'खास' के बीच 'आम' को मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली चुनाव में चमत्‍कारी प्रदर्शन किया. यकीनन यह किसी भी दल के लिए एक बेहतरीन शुरुआत कही जाएगी. चुनाव नतीजे आने पर भी केजरीवाल ने विजेताओं की सूची गिनाते हुए कहा कि जीतने वाले ये नेता 'आम' हैं, 'खास' नहीं. लेकिन क्‍या सच में ऐसा है?

Advertisement

शायद नहीं, क्‍योंकि अगर 'आम' और 'खास' में अंतर के लिए संपत्ति को आधार बनाया जाए तो आप के जिन 28 विधायकों ने जीत हासिल की, उनमें से 12 करोड़पति हैं. पटेल नगर सीट से जीत का स्‍वाद चखने वाली 'आप' की विधायक वीणा आनंद की संपत्ति ही 15.52 करोड़ रुपये है. वीणा ने चुनाव में कांग्रेस नेता राजेश राजेश लिलोठिया को मात दी.

एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्‍स (एडीआर) के आंकड़ों के अनुसार दिल्‍ली चुनाव में किस्‍मत आजमाने वाले कांग्रेस नेताओं की औसत संपत्ति 14.25 करोड़ रुपये रही, जबकि बीजेपी नेताओं की 8.16 करोड़ और आप नेताओं की 2.51 करोड़ रुपये.

तीन-चौथाई विधायक करोड़पति
एडीआर के आंकड़ों में दिल्‍ली चुनाव में जीते सभी उम्‍मीदवारों में से तीन-चौथाई विधायक करोड़पति हैं. यही नहीं, इनमें पहली बार विधायक बने करोड़पति उम्‍मीदवारों में से आधे बीजेपी से हैं जबकि बाकी आप और कांग्रेस विधायक हैं. इस आंकड़े में विधायकों की चल और अचल दोनों तरह की संपत्तियां शामिल हैं. वहीं विधायकों की अधिकतर संपत्ति अचल है.

Advertisement

केजरीवाल और हर्षवर्धन भी हैं 'खास'
बीजेपी और आप दोनों ही दल ने ईमानदार नेतृत्‍व का दावा करते हुए डॉ. हर्षवर्धन और अरविंद केजरीवाल को सीएम पद का प्रत्‍याशी बनाया. दोनों की ईमानदारी पर किसी को कोई शक भी नहीं है, लेकिन संपत्ति के मामले में दोनों आम छवि से इतर खास की श्रेणी में आ जाते हैं. दोनों के पास भी करोड़ों की संपत्ति है.

दिल्‍ली के 10 'आम' विधायक
करोड़‍पतियों के साथ ही सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों की सूची में भी आम आदमी के 10 विधायक शामिल हैं. इनमें सीमापुर से जीत दर्ज करने वाले धर्मेन्‍द्र सिंह कोली के पास 20 हजार 800 रुपये की संपत्ति है. मंगोलपुरी से विधायक राखी बिड़ला ने 51 हजार 500 रुपये और मॉडल टाउन से अखिलेश पति त्रिपाठी ने 1 लाख 59 हजार रुपये की संपत्ति का ब्‍योरा दिया है.

करोड़पतियों में 'शिरोमणि'
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल ने भले ही एकमात्र सीट हासिल किया हो, लेकिन करोड़पति विधायक की सूची में वह नाम के अनुरूप ही 'शिरोमणि' है. एडीआर के अनुसार रजौरी गार्डन सीट से जीत हासिल करने वाले पार्टी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के पास 235.51 करोड़ रुपये की सं‍पत्ति है.

बीजेपी के 32 विधायकों में से 31 विधायक करोड़पति हैं. जबकि कांग्रेस के आठ विधायकों में से 7 और एकमात्र निर्दलीय उम्‍मीदवार भी करोड़‍पति विधायकों में शामिल हैं.

Advertisement

क्रिमिनल केस भी है दर्ज
एडीआर के अनुसार दिल्‍ली चुनाव में जीत दर्ज करने वाले 70 विधायकों में से आप के तीन विधायकों को क्रिमिनल केस दर्ज है, जबकि कांग्रेस के 2 और जदयू के एक, शिरोमणि अकाली दल के एक और एकमात्र निर्दलीय विधायक के खिलाफ भी क्रिमिनल मामला दर्ज है.

यह सभी आंकड़े एडीआर और दिल्‍ली इलेक्‍श वॉच (डीईडब्‍लू) द्वारा उम्‍मीदवारी के दौरान प्रत्‍याशियों द्वारा दिए गए संपत्ति व अन्‍य विवरण के आधार पर तैयार किया गया है.

Advertisement
Advertisement