केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह बताई है. मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले चार सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 46 प्रतिशत उछाल आया है. गुरुवार को मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि दिल्ली में 29,378 सक्रिय मामले हैं और पिछले चार सप्ताह में कोरोना के नए मामलों में 46 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. इसके अलावा सूबे में कोरोना पॉजिटिव होने की दर 9 प्रतिशत बढ़ी है.
दिल्ली, पश्चिम बंगाल और केरल में संक्रमण की स्थिति पर एक समीक्षा बैठक के दौरान यह बातें कहीं गई. इस बैठक में वीके पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य), नीति आयोग, बलराम भार्गव, महानिदेशक (आईसीआरआर) स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मौजूद थे.
RT-PCR जांच पर जोर: मंत्रालय ने इस बैठक के दौरान राजधानी दिल्ली में RT-PCR जांच, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और आइसोलेशन पर जोर देने के लिए कहा. केंटेंनमेंट जोन्स पर ज्यादा ध्यान और स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के लिए भी कहा गया.
इसके अलावा स्वास्थ्य प्राधिकरणों को कोरोना संक्रमण के मामलों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी एकत्रित करने, मास्क पहनने और दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई.