राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह सर्द और ठिठुरन भरी रही. सुबह में दृश्यता कम होने की वजह से 48 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. मौसम विभाग ने दिन में बादल और शाम में घना कोहरा छाने की संभावना जताई है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
उत्तर रेलवे की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'घने कोहरे के चलते दृश्यता प्रभावित होने की वजह से उत्तर-पूर्व एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस और महाबोधि एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें देरी से चल रही हैं.'
बयान में कहा गया, 'दिल्ली से रवाना होने वाली 9 ट्रेनों के समय में कोहरे की वजह से फेरबदल किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में दिन में बदली छाएगी और शाम में कुहासा होगा.'
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, 'दिन का अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.' सुबह 8.30 बजे वातावरण में 91 प्रतिशत आर्द्रता थी. दिल्ली में सुबह 8.30 बजे दृश्यता 600 मीटर थी.
राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 7.2 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
- इनपुट IANS से