समय पर खाना ना मिलने पर एक आदमी ने अपनी पत्नी के साथ वो किया जो आप सोच भी नही सकते. पेशे से इलेक्ट्रिशियन 48 वर्षीय इस व्यक्ति को रात में खाना समय पर नही मिला, जिसके बाद इसने अपनी ही पत्नी के प्राइवेट पार्ट में वाइपर डाल दिया. पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर की इस घटना में अभियुक्त पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है.
ये घटना बुधवार रात की है. अभियुक्त ने शराब पी रखी थी. उसने पत्नी से खाना मांगा, इस पर पत्नी ने कहा कि वो बीमार है इसलिए खाना नही बना सकती. इसके बाद उसने छड़ी से अपनी पत्नी को मारा और वाइपर से उसके प्राइवेट पर हमला कर दिया. पत्नी के चिल्लाने के बाद वो डरकर घर से भाग गया.
महिला ने इसके बाद पुलिस को फोन कर बुलाया.
पुलिस को दिए अपने बयान में महिला ने कहा कि उसका पति अक्सर उसके साथ मारपीट और यौन हिंसा करता है. महिला ने कहा कि वो अक्सर इलेक्ट्रॉनिक रॉड से उसे मारा करता. महिला के शरीर पर कई जगह जलने के निशान थे. महिला के तीन बच्चे हैं जिनकी उम्र 18 से 20 साल के बीच है. घटना के वक्त वो घर पर नही थे.