scorecardresearch
 

अब पेट्रोल पंप पर मिलेंगे रसोई गैस सिलेंडर!

अगर आप घर में वक्त बेवक्त रसोई गैस के सिलेंडर खत्म होने की परेशानी झेलते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको रसोई गैस के सिलेंडर पेट्रोल पंप पर भी आसानी से मिल जाएंगे.

Advertisement
X
रसोई गैस सिलेंडर
रसोई गैस सिलेंडर

अगर आप घर में वक्त बेवक्त रसोई गैस के सिलेंडर खत्म होने की परेशानी झेलते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आपको रसोई गैस के सिलेंडर पेट्रोल पंप पर भी आसानी से मिल जाएंगे.

Advertisement

पेट्रोल पंप पर अब सिर्फ पेट्रोल डीजल ही नहीं बल्कि रसोई गैस भी मिलेगी. सरकार ने एक ऐसे प्रस्ताव को हरी झंडी दी है जिसमें पेट्रोल पंप से रसोई गैस के छोटे सिलेंडरों की बिक्री हो सकेगी. इस फैसले के मुताबिक, पेट्रोल पंपों पर 5 किलोग्राम गैस वाले रसोई गेस के छोटे सिलेंडर की बिक्री की जाएगी. शुरुआत में ये सिलेंडर देश के 5 बड़े शहरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई और बैंगलोर में उपलब्ध होंगे जिसके लिए यहां चुनिंदा पेट्रोल पंप पर पायलट प्रोजक्ट चलाया जाएगा.

ये सिलेंडर बाजार भाव पर मिलेंगे और इन पर कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी. इसके अलावा ये सिलेंडर पाने के लिए रेगूलर कनेक्शन की और कागजी कार्रवाई जरुरत नहीं होगी. शुरुआत में ग्राहक को सिलेंडर और गैस की कीमत देनी होगी लेकिन बाद में रिफिल पाने के लिए खाली सिलेंडर के साथ गैस के दाम ही चुकाने होंगे.

Advertisement

जाहिर सी बात है कि ये सिलेंडर उन लोगों को काफी काम आएंगे जो ज्यादा गैस का इस्तेमाल नहीं करते और अपने रहने की जगह बार-बार बदलते हैं.

पेट्रोलियम मंत्रालय के ज्वाइंट सैक्रेट्री नीरज मित्तल ने बताया, '5 किलो के सिलेंडर हम बाजार के दामों पर उपलब्ध कराएंगे. फिलहाल एक पायलट प्रोजक्ट इसके लिए लॉन्च किया जा रहा है.'

सूत्रों के मुताबिक आज के बाजार भाव पर 5 किलो के ये सिलेंडर ग्राहकों को करीब 415 रुपए में उपलब्ध होंगे लेकिन ये रेट अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार चढ़ाव के हिसाब से बदलते रहेंगे. जानकार इसे एक अच्छा कदम बताते हुए कहते हैं कि इससे रसोई गैस की कालाबाजारी पर भी लगाम लगेगी.

अब तक आपको पेट्रोल डीजल देने वाले पेट्रोल पंप अब रसोई गैस सिलेंडर भी बेचेंगे. भले ही ये सिलेंडर बाजार भाव पर ही मिलेंगे लेकिन आम आदमी की दिक्कतों को दूर करने में काफी अहम साबित हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement