दिल्ली में एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. रोहिणी इलाके में एक और गुड़िया को हवस का शिकार बनाया गया है. 5 साल की बच्ची फिलहाल डॉ. बी आर अंबेडकर अस्पताल में भर्ती है, जिसकी एक सर्जरी की जा चुकी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रोहिणी इलाके में सोमवार देर शाम को 23 वर्षीय एक युवक ने 5 साल की इस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. बच्ची शाहाबाद डेयरी इलाके में रहती है और यह युवक उसका पड़ोसी बताया गया है.
पुलिस ने बताया कि युवक का नाम दिलीप है और वह बिहार का रहने वाला है. बच्ची जब शाम को दुकान से कुछ सामान लेने के लिए गई तो दिलीप उसे बहला-फुसलाकर ले गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गंभीर रूप से घायल बच्ची को पहले पूट कलां के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. इसके बाद बच्ची को रात साढ़े 11 बजे डॉ. बी आर अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने पहले सर्जरी करने का फैसला लिया.
सोमवार देर रात को सर्जरी की गई. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची फिलहाल खतरे से बाहर है. पुलिस ने बच्ची के सभी तरह के मेडिकल सेंपल भी लिए हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल हुए गैंगरेप के बाद रेप के कड़े कानून और महिलाओं की सुरक्षा का दम बेशक भरा गया, लेकिन हकीकत ये है कि आज भी बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं.