scorecardresearch
 

मासूम से फिर दरिंदगी, शौचालय में मिली बच्ची

राजधानी दिल्‍ली में एक मासूम बच्ची से फिर दरिंदगी का मामला सामने आया है. बदरपुर इलाके के सुलभ शौचालय के अंदर पांच साल की एक लड़की जख्मी हालत में मिली है. फिलहाल बच्ची को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X

राजधानी दिल्‍ली में एक मासूम बच्ची से फिर दरिंदगी का मामला सामने आया है. बदरपुर इलाके के सुलभ शौचालय के अंदर पांच साल की एक लड़की जख्मी हालत में मिली है. फिलहाल बच्ची को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बच्ची के गले पर किसी धारदार चीज से कटे के निशान हैं.

Advertisement

बच्ची की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दरिंदिगी हुई है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ये सारा मामला साफ हो पाएगा. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

बच्‍ची की मां ने बताया कि बच्ची के गले पर चाकू से कटे के निशान हैं, बच्ची के शरीर पर कपडे नहीं थे और बाथरूम में पडी हुई थी.' वहीं बच्‍ची के चाचा ने बाताया, 'साढ़े तीन बजे के आसपास की घटना है. हमें पता लगा हम यहां पर आये तो बच्ची के खून बह रहा था.'

बच्ची की हालत देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ दरिंदिगी हुई है लेकिन मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ये सारा मामला साफ हो पाएगा.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजय चौधरी ने बताया, 'सुलभ शौचालय में बच्ची मिली थी. उसके गले पर निशान है, हमने 20-22 लोगों को हिरासत में लिया है, जल्दी ही दरिन्दगी करने वाले को पकड़ लिया जाएगा.'

Advertisement

पुलिस का दावा है कि बच्ची के साथ दरिन्दगी करने वाले लोगों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा लेकिन इस घटना से फिर साफ़ हो गया है कि राजधानी में मासूम सुरक्षित नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement