चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पर स्कैनर से एक कारोबारी के पचास लाख के गहने पार कर लिए गए. पुलिस कारोबारी के आरोप की जांच कर रही है.
कारोबारी का आरोप है कि उसने सामान के साथ गहनों का बैग स्कैनर में डाला था. इस दौरान जांच के लिए उसे रोका, लेकिन तब तक बैग गायब हो चुका था. कश्मीरी गेट मेट्रो पुलिस थाना मामले की जांच कर रहा है. चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन सबसे भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों में से एक है.
कारोबारी रविंद्र सोनी उन चोरों का निशाना बने जो पुरानी दिल्ली और उसके आस पास के मेट्रो स्टेशन पर घात लगाकर शिकार की तलाश में घूमते हैं. हरियाणा के यमुना नगर में रहने वाले रविंद्र दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में जेवरात बेचने का कारोबार करते है, रोज की तरह मंगलवार को भी अपना काम खत्म करने के बाद रविंद्र तकरीबन 50 लाख कीमत के जेवरात एक बैग में रख कर चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन पहुंचे, उस समय उनके पास दो बैग थे. एक में जेवरात थे और दूसरे में घर का सामान. शाम तकरीबन 6 बजे के आसपास उन्होंने दोनों बैग स्टेशन पर लगी स्केनिंग मशीन में ऱखे और जैसे ही अपनी चैकिंग करवाने के लिए मुड़े स्कैनिंग मशीन से चोर उनका जेवरातों से भरा बैग लेकर भाग निकले, लेकिन रविंद्र की चोट उस वक्त और गहरी हो गई जब उन्हें पुलिस के रवैये का सामना करना पड़ा.
पुलिस के पास सीसीटीवी का वह फुटेज भी है, जिसमें बदमाशों को स्कैनर से बैग उठाते और वहां से भागते हुए साफ देखा जा सकता है, लेकिन पुलिस उन तस्वीरों को सामने रखकर गुनहगार के पीछे भागने के बजाए, उसी से पीछा छुड़ाने की फिराक में लगी हुई है.