scorecardresearch
 

दिवाली से पहले गाजियाबाद में पकड़ा गया 50 क्विंटल मावा

बागपत से दिल्ली ले जाए जा रहे 50 क्विंटल मिलावटी मावे को गाजियाबाद में बरामद किया गया है. इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

Advertisement
X

अगर आप या आपका कोई रिश्‍तेदार दिल्‍ली-एनसीआर में रहता है तो इस दिवाली पर मिठाई खरीदने से पहले सचेत हो जाएं. कहीं मिलावटखोर आपकी खुशियों में जहर न घोल दें. जी हां, देश की राजधानी में रहने वालों की मिठाई में जहर घोलने की हर कोशिश हो रही है. हालांकि गाजियाबाद पुलिस ने मिलावटी मावे की एक बड़ी खेप को पकड़कर कुछ राहत की सांस ली है.

खबर के मुताबिक बागपत से दिल्ली ले जाए जा रहे 50 क्विंटल मिलावटी मावे को गाजियाबाद में बरामद किया गया है. इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

Advertisement

गाजियाबाद के दिल्ली से सटे लोनी थाना परिसर में कई टोकरियों में भरा हुआ मिलावटी मावा रखा हुआ है. पुलिस की मानें तो मावा बागपत से दिल्ली ले जाया जा रहा था. रास्ते में चैकिंग के दौरान पुलिस ने इसे पकड़ लिया. दिल्ली में अलग-अलग दुकानों पर ये मावा पहुंचना था. पुलिस के मुताबिक मावे का वजन करीब 50 क्विंटल है.

दरअसल, दीपावली पर देश की राजधानी से सटे इलाकों खासकर एनसीआर में मिठाई की सप्लाई दिल्ली से ही होती है. इस मिठाई को तैयार करने में इस्तेमाल होने वाला मावा वेस्ट यूपी के बागपत, मेरठ और बुलंदशहर से दिल्ली भेजा जाता है. कुछ मिलावटखोर इसी का फायदा उठाकर नकली मावे को दिल्ली के कारोबारियों को भेजते हैं. अफसरों के मुताबिक अभी आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और खाद्य विभाग की टीमों से भी मावे की पड़ताल कराई जा रही है.

Advertisement

अच्‍छी बात ये रही कि ये नकली मावा पकड़ा गया, वरना न जाने इससे बनने वाली मिठाई किस-किस के घर तक पहुंचती और न जाने इसे खाने से कितने लोग अस्‍पताल पहुंच जाते.

Advertisement
Advertisement