Vijay Diwas: आज का दिन भारत की वीरता का परिचायक है. क्योंकि आज से ठीक 50 साल पहले भारत के वीर जवानों ने अपने अदम्य साहस और पराक्रम के दम पर पाकिस्तान को धूल चटाई थी. बांग्लादेश मुक्ति संघर्ष के बाद आज के ही दिन बांग्लादेश अस्तित्व में आया था. 1971 में देश के शूरवीरों ने पाकिस्तानी सेना को हराकर विजय पताका फहराई थी. विजय दिवस हमारे देश के सैनिकों की वीरता को सलाम करने वाला खास दिन है.
विजय दिवस की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) बांग्लादेश में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. वहीं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सुबह करीब 10:30 बजे नेशनल वॉर मेमोरियल ( National War Memorial) पहुंचकर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हामिद की ओर से भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में एक भोज दिया गया. इसके साथ ही राष्ट्रपति कोविंद ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शिरकत की.
President Ram Nath Kovind attended a banquet hosted in his honour by President Abdul Hamid of Bangladesh. The President also witnessed a cultural programme organised on the occasion. pic.twitter.com/EnX3V6KrIX
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 15, 2021
हमने दमनकारी ताकतों को हरायाः PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं 50वें विजय दिवस पर मुक्तिजोधाओं, वीरांगनाओं और भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता को याद करता हूं. हमने दमनकारी ताकतों से लड़ाई लड़ी और उन्हें हराया. ढाका में राष्ट्रपति जी की उपस्थिति का प्रत्येक भारतीय के लिए विशेष महत्व है.
On the 50th Vijay Diwas, I recall the great valour and sacrifice by the Muktijoddhas, Biranganas and bravehearts of the Indian Armed Forces. Together, we fought and defeated oppressive forces. Rashtrapati Ji’s presence in Dhaka is of special significance to every Indian.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 16, 2021
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजय दिवस के अवसर पर देश के रणबांकुरों को याद करते हुए 1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध की तस्वीरें साझा की हैं.
Sharing more pictures from the historic 1971 war. #SwarnimVijayVarsh pic.twitter.com/7Lwa6Z0t1t
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 16, 2021
सीएम केजरीवाल ने किया जवानों को नमन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था. विजय दिवस पर देश के उन सभी वीर जवानों को नमन, जिनकी बहादुरी और वीरता हम सभी को गौरवान्वित करती है.
साल 1971 में आज ही के दिन भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था। विजय दिवस पर देश के उन सभी वीर जवानों को नमन जिनकी बहादुरी और वीरता हम सभी को गौरवान्वित करती है।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 16, 2021
13 दिन चले युद्ध में घुटनों पर आ गया था पाकिस्तान
बता दें कि 3 दिसंबर 1971 को युद्ध की शुरुआत हुई थी. लेकिन 13 दिन में ही भारत के रणबांकुरों के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए थे. महज 13 दिन में इंडियन आर्मी-नेवी और एयरफोर्स ने पाकिस्तान की कमर तोड़कर रख दी. जनरल सैम मानेकशॉ की अगुवाई वाली इंडियन आर्मी के सामने 16 दिसंबर को पाकिस्तान आर्मी के 93000 सैनिकों ने ढाका में सरेंडर कर दिया. पाकिस्तान दो टुकड़ों में बंट गया और एक नए देश बांग्लादेश का जन्म हुआ.
ये भी पढ़ें