मालवीय नगर इलाके के खिड़की एक्सटेंशन में बदमाशों ने एक घर में घुसकर 55 साल की महिला की हत्या कर दी जबकि उसकी बहू को बुरी तरह घायल कर बाथरूम में बंद कर कर दिया.
मरने वाली महिला का नाम मधू है. घटना के वक्त मधु अपनी बहु रचना के साथ घर में अकेली थी. मधु के सिर पर बदमाशों ने किसी भारी सी चीज से हमला किया था जिसकी वजह से मधु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहू रजनी को घायल अवस्था में एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
परिवार वालों के मुताबिक घर में टेबल पर कटे हुए सेब और कोल्ड ड्रिंक भी रखी हुई थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाश परिचित ही होगे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.