दिल्ली में मंगलवार को आए पिछले सप्ताह की रिपोर्ट में डेंगू के 57 नए मामले सामने आए हैं. नए मामले सामने आने के बाद इस मौसम में मच्छरों से होने वाली इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की तादाद बढ़कर 228 हो गई है.
पूर्वी, दक्षिणी और उत्तर दिल्ली नगर निगम क्षेत्रों से 57 नए मामले सामने आए हैं. दक्षिण दिल्ली नगर निगम में सबसे ज्यादा 33 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि उत्तर दिल्ली नगर निगम में अब तक 7 नए मामले सामने आए है. वहीं पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं. नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) में 2 नए मामले सामने आए हैं.
76290 घरों में डेंगू का लार्वा
एमसीडी के लिए राहत की खबर ये है कि पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामले कम आए हैं. 13 अगस्त 2015 तक दिल्ली में डेंगू के 277 मामले आए थे. एमसीडी लगातार घरों की जांच की रही है, जिसमें अब तक 76290 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है. उत्तरी नगर निगम के 24114 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है तो वहीं दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के 43514 घरों में, जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के 8662 घरों में डेंगू का लार्वा मिला है.
चिकनगुनिया का भी खतरा बढ़ा
इसमें से 71890 घरों को लीगल नोटिस दिया है तो वहीं 4856 लोगों के खिलाफ एमसीडी ने कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. साथ ही चिकनगुनिया का भी खतरा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. चिकनगुनिया, डेंगू से ज्यादा खतरनाक बीमारी तो नहीं है, लेकिन ये भी लोगों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है. चिकनगुनिया के अभी तक 8 नए मामले सामने आए हैं.