दिल्ली के जसोला में एक दर्दनाक घटना में पूरा घर तबाह हो गया. साउथ दिल्ली के जसोला में एक घर में घरेलू सिलेंडर फटने से एक परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल हैं.
जसोला गांव की मस्जिद वाली गली में स्थित इस घर में अचानक एलपीजी गैस लीक होने लगी. इस दौरान घर में कुल 6 लोग मौजूद थे. इनमें 3 महिलाएं और 3 बच्चे थे. पड़ोसियों को भी गैस लीक होने की बदबू आई. मगर इससे पहले कि कोई कुछ कर पाता मकान नम्बर सी-13 से एक जोरदार धमाके की आवाज आई. पड़ोसियों के अनुसार धमाका इतना तेज था कि आस-पास की इमारतों में भी झटका महसूस किया गया.
ये धमाका लगभग 11 बजे हुआ. घटनास्थल पर जब तक लोग पहुंचे, काफी देर हो चुकी थी. घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. आग से आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है.