दिल्ली के जाकिर नगर में बुधवार देर रात एक घर के भीतर आग लगने की घटना में चार बच्चों सहित एक ही परिवार के छह लोगों की जल कर मौत हो गयी.
जाकिर नगर में फिरोज आलम (35) अपनी बीवी यासमीन (32) और चार बच्चों अफरोज (12), आफरीन (11), आसिफ (7), और आमिर (4) के साथ मकान नंबर 786 में पिछले कुछ समय से रहते थे. मूल रुप से बिहार के रहने वाले फिरोज यहां किराये पर रहते थे. जाकिर नगर में ही फिरोज का एक्सपोर्ट का कारखाना भी है. हाल ही में फिरोज ने नया मकान भी खरीदा था जिसमे उसे शुक्रवार को शिफ्ट करना था. लेकिन इससे पहले ही फिरोज आलम के परिवार का दुखद अंत हो गया.
इस घटना की जानकारी लोगों को तब लगी जब बहुत देर हो चुकी थी. रात लगभग एक बजे फिरोज के घर से धुंआ देखकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने देखा कि फिरोज के घर में आग लगी है और अंदर से दरवाजा बंद है. लोगो ने दरवाजा तोड़कर आग बुझाने की कोशिश भी की. दमकल विभाग के मुताबिक, रात में एक बजकर 30 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली जिसके बाद दो दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया जिसने लगभग 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. परिवार के सभी लोग बुरी तरह से जल चुके थे. कमरे में अंदर का सामान बहुत ज्यादा नहीं जला था.
मकान में आग लगने के बाद उसमें फंसे परिवार के लोगों को निकालकर सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया, जहां यासमीन और आफरीन को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि फिरोज, अफरोज, आसिफ और आमिर ने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है की आग अचानक लगी है या फिर लगायी गयी थी क्योंकि घर के अंदर के जो हालात थे उससे किसी साजिश से फिलहाल इंकार नहीं किया जा सकता है.