दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में पत्नी की गोल्ड चैन बचाने की कोशिश करना एक 65 साल के बुजुर्ग को भारी पड़ गया. जहांगीर पुरी में जनकराज मेहता ने बदमाशों को जब अपनी पत्नी कृष्णा की गोल्ड चेन छीनने से रोका, तो बदमाशों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मेहता को मृत घोषित कर दिया.
जनकराज अपनी पत्नी के साथ जहांगीर पुरी स्थित परचून की दुकान पर बैठे हुए थे. जहां दो बदमाशों ने रविवार को दोपहर 3 बजे के करीब अचानक हमला कर दिया. समान खरीदने के बहाने से दुकान में घुसने के बहाने बदमाशों ने कमला की गोल्ड चेन खींची. मेहता ने जब बदमाशों से भिड़ने की कोशिश की, तभी दूसरे बदमाश ने चाकू से मेहता पर हमला कर दिया.
पुलिस ने इस मामले में जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन में मर्डर और चोरी का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.