दिल्ली मेट्रो के सामने कूदकर एक 68 वर्षीय शख्स की आत्महत्या का मामला सामने आया है. अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा गुरुवार को रेड लाइन स्थित कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर हुआ. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान चावड़ी बाजार निवासी सुनील गुप्ता के रूप में हुई है.
टीबी की बीमारी से परेशान था मृतक
अधिकारी ने बताया कि मृतक के भाई की ओर से दिए गए बयान के अनुसार, सुनील गुप्ता पिछले कुछ सालों से ट्यूबरक्लोसिस (TB) से पीड़ित थे और अपने इलाज पर करीब 6 लाख रुपये अधिक खर्च कर चुके थे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने बताया कि इस हादसे की वजह से रेड लाइन पर मेट्रो का परिचालन कुछ देर के लिए बाधित रहा. रेड लाइन मेट्रो दिल्ली के रिठाला को गाजियाबाद के शहीद स्थल से जोड़ता है.
DMRC ने एक्स पर पोस्ट के जरिए बताया कि घटना के 5 मिनट बाद सभी स्टेशनों से परिचालन सामान्य स्थिति में आ गया है. उधर, पुलिस ने कहा कि उन्हें मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच जारी है. मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. ताकि घटना का सही कारण पता चल सके.
यह भी पढ़ें: अब रेल टिकट के साथ खरीद पाएंगे मेट्रो टिकट, IRCTC, DMRC और CRIS में हुआ समझौता
थम नहीं रही मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या की घटनाएं
मेट्रो स्टेशन पर आत्महत्या का ये पहला मामला नहीं है. इसी साल फरवरी में उद्योग विहार स्टेशन पर एक कैंसर पीड़ित शख्स ने मेट्रो के सामने छलांग लगा दी थी. इस शख्स ने भी बीमारी से तंग आकर यह खौफनाक कदम उठाया था. वहीं, अप्रैल में नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर एक सीआईएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. मेट्रो स्टेशन पर आए दिन लापरवाही की घटनाएं सामने आती हैं. कई बार आत्महत्या के वीडियो भी सामने आते हैं.