आउटर दिल्ली के मुंडका इलाके में शनिवार रात रोडरेज में एक 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई. यह घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग महिला अपने पोते को हमलावरों से बचाने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान उन्हें चोट लगी और वो नीचे गिर गईं. तुरंत ही बुजुर्ग को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
पीड़ित परिवार के मुताबिक 32 वर्षीय प्रिंस गहलावत की इंद्रलोक में जूता चप्पल की फैक्टरी है. वो शनिवार रात काम खत्म कर अपनी क्रेटा कार से घर लौट रहा था. गांव की सड़क पर भरे पानी में कार का टायर गया और उसके छींटे सामने से आ रही वैगनआर कार के अंदर चले गए. इसके बाद कार सवारों ने प्रिंस का पीछा किया और प्रिंस की क्रेटा कार को रोक लिया. इसके बाद प्रिंस के साथ वैगनआर कार में सवार युवकों ने हाथापाई शुरू कर दी और अपशब्द कहने शुरू कर दिए.
रोडरेज में 76 वर्षीय महिला की मौत
पीड़ित परिवार के मुताबिक नौकर ने उन्हें प्रिंस के साथ मारपीट की जानकारी दी. तुरंत ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया. इस दौरान पोते को बचाने समय दादी सतवंती देवी को चोट लग गई और उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट
पीड़ित प्रिंस की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323/341/304/506/34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने एक हमलावर हनी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्यों की तलाश में जुटी है. हमलावरों में मुंडका गांव के दो सगे भाई भी हैं. पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापे मारी कर रही है.