दिल्ली के वेलकम इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक 76 साल के बुजुर्ग ने सोमवार को वेलकम मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने कहा, 'रिश्तेदारों के मुताबिक बुजुर्ग तनाव से जूझ रहे थे और 3-4 महीनों से उनका इलाज भी चल रहा था. उन्होंने अपने ड्राइंग रूम में सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसे बरामद कर लिया गया है.'
Delhi: A 76-yr-old man committed suicide by jumping before a train at Welcome Metro station today.Police say,"according to his relatives,he was undergoing treatment for depression for last 3-4 months.He left a suicide note in his drawing-room which is being taken into possession"
— ANI (@ANI) August 5, 2019
अभी हाल में एक और घटना हुई थी जिसमें द्वारका सेक्टर 7 में दिल्ली मेट्रो के सामने कूद कर एक बुजुर्ग व्यक्ति ने खुदकुशी करने की कोशिश की, जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता अनिल मित्तल ने कहा, "पीड़ित की पहचान सुरेंद्र (70) के रूप में हुई है, जो द्वारका निवासी हैं. वे घर से हनुमान मंदिर जाने के लिए निकले थे." अधिकारी ने आगे कहा, "रिटायर्ड अधिकारी सुरेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हम उनकी आत्महत्या का कारण जानने का प्रयास कर रहे हैं."