scorecardresearch
 

दिल्ली महिला आयोग ने पहाड़गंज के होटल से 8 नेपाली लड़कियां छुड़ाईं

दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस और एक एनजीओ के साथ मिलकर नौकरी के नाम पर दिल्ली लाई गई 8 नेपाली लड़कियों को होटल से छुड़ाया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग ने गुरुवार को पहाड़गंज स्थित एक होटल में छापा मारा और वहां से 8 नेपाली लड़कियों को छुड़ाया. दिल्ली महिला आयोग को केआई नेपाल नामक एनजीओ से सूचना मिली थी कि पहाड़गंज के होटल ओमेक्स डीलक्स में कुछ नेपाली लड़कियों को रखा हुआ है, जिन्हें तस्करी कर के खाड़ी देश ले जाया जा रहा है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल और सदस्य वंदना सिंह एवं किरण नेगी ने केआई नेपाल एनजीओ के स्टाफ के साथ दिल्ली पुलिस की मदद से होटल पर छापा मारा और वहां से 8 नेपाली लड़कियों को बरामद किया.

ये लड़कियां नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों से दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर लायी गयी थीं, लेकिन उनको होटल ओमेक्स लाया गया, जहां उनको इंतजार करने को कहा गया. होटल मालिक ने उनसे रुकने के पैसे भी नहीं लिए. कुछ लड़कियों के पासपोर्ट उनके एजेंटों ने रख लिए थे. होटल में बिना पासपोर्ट के कई दिन इंतजार करने के बाद कुछ लड़कियां बहुत परेशान हो गईं और वो घर वापस जाना चाहती थीं, मगर उनके पास घर वापस जाने का कोई साधन नहीं था.

Advertisement

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली महिला आयोग और केआई नेपाल ने पहाड़गंज स्थित होटल ओमेक्स से 8 लड़कियों को छुड़ाया, जिनको इराक और कुवैत में काम दिलाने के नाम पर तस्करी करके खाड़ी देश ले जाया जा रहा था. होटल भी इस अपराध में शामिल है. दुख की बात है कि दिल्ली नेपाली लड़कियों को खाड़ी देश ले जाने का रास्ता बन गयी है. मैं ग्रृह मंत्रालय और नेपाल सरकार से इस अपराध को खत्म करने के लिए कड़े कदम उठाने का आग्रह करती हूं."

Advertisement
Advertisement