दिल्ली के कालिंदी कुंज में एक ट्रॉली बैग में आठ साल की बच्ची की लाश मिलने का मामला सामने आया है. घटना शनिवार देर रात की है.
पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद की रहने वाली आठ साल की बच्ची पहली क्लास में पढ़ती थी. बच्ची 9 जनवरी
से फरीदाबाद के नवीन विहार स्थित अपने घर से लापता थी. लापता होने के बाद बच्ची के परिवार के लोगों ने पुलिस में इस बाबत
शिकायत की थी.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक, बच्ची की हत्या लाश मिलने से कुछ घंटों पहले ही की गई थी.