दिल्ली में एक शर्मनाक घटना सामने आई है. रानी बाग इलाके में एक आठ साल की बच्ची को दो लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया. दो आरोपियों में एक नाबालिग है और लड़की का रिश्तेदार भी है.
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी धमेंद्र (20) और पीड़िता के 13 साल के रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग लड़के को सुधार गृह भेज दिया गया.
घटना गुरुवार रात सामने आई जब पीड़िता और उसके परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘लड़की को चिकित्सा जांच के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल भेज दिया गया. रेप की पुष्टि होने के बाद शिकायत दर्ज की गई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.'
लड़की के बयान के अनुसार उसका नाबालिग रिश्तेदार उसके घर आता जाता रहता था. वह पिछले एक हफ्ते से उसके साथ रेप कर रहा था लेकिन बुधवार को वह अपने दोस्त धर्मेंद्र को भी लेकर आया और उसने भी उसके साथ रेप किया.
दोनों आरोपियों ने पीड़िता को किसी को भी घटना के बारे में बताने पर बुरे परिणामों की धमकी दी, लेकिन गुरुवार रात लड़की ने अपने घरवालों को घटना की जानकारी दे दी जिसके बाद पुलिस को घटना के बारे में बताया गया.