81 साल की महिला से रेप और उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. महिला के नौकर पर ही उसका गला घोंटने और शव को जला देने के आरोप हैं.
चार्जशीट के मुताबिक, 21 साल के नीरज साकी ने पीड़िता का यौन उत्पीड़न करने और उसकी हत्या करने के बाद पड़ोसियों को महिला के बारे में गुमराह करने की कोशिश की. वह घर से नगदी और आभूषण लेकर फरार हो गया. मजिस्ट्रेटी अदालत ने चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए फाइल को आगे मुकदमे के लिए अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश योगेश खन्ना के पास भेज दिया है.
अदालत ने साकी के खिलाफ आरोपों पर दलीलों की सुनवाई के लिए 24 सितंबर की तारीख तय की है. पुलिस ने चार्जशीट में दावा किया कि साकी ने महिला से रेप कर उनका गला घोंट दिया और शव को जला दिया. आरोपी बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. उसे 8 जुलाई को रेखा दुग्गल की जीके-2 स्थित आवास पर हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
चार्जशीट के मुताबिक, आरोपी ने रेखा की हत्या करने के बाद कैरोसिन डालकर उनके शव को जला दिया और पास के कमरे में घसीटकर ले गया. उसके बाद उसने पड़ोसियों को बताया कि रेखा शाम की सैर से नहीं लौटी हैं. पुलिस ने घटनाक्रम के बारे में चार्जशीट में लिखा है कि आरोपी ने पहले महिला से रेप किया और फिर उनकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा, बाद में उसने सबूतों को नष्ट करने के लिए उनके शव को जला दिया.
उसने अदालत को यह भी बताया कि उसने घटना के बाद घर से कीमती चीजें चुरा लीं. रेखा के पति के के दुग्गल यूएनआई के पूर्व संपादक थे. उनका 2005 में निधन हो गया था.