अयोध्या में विश्व हिंदू परिषद की 84 कोसी यात्रा को रोके जाने के विरोध में सोमवार को जंतर मंतर में हंगामा और प्रदर्शन हुआ. सैकड़ों वीएचपी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जंतर-मंतर पहुंचे और प्रदर्शन किया.
जंतर-मंतर पर जमकर हंगामा करने के बाद तमाम कार्यकर्ता संसद की ओर बढ़े और पार्लियामेंट स्ट्रीट में हंगामा किया और पुलिस की बैरीकेटिंग तोड़ दी.
कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. रविवार को 84 कोसी यात्रा में शामिल होने जाने वाले तमाम कार्यकर्ताओं को यूपी सरकार ने गिरफ्तार करवा लिया था.
शांति भंग की आशंका के चलते उनके बड़े नेताओं की भी गिरफ्तारियां हुई थीं. इसी के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद दिल्ली में प्रदर्शन कर रही है.