मध्य दिल्ली के नौ मेट्रो स्टेशनों को गणतंत्र दिवस के मौके पर 6 घंटे से ज्यादा समय के लिए बंद रखा जाएगा. सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए ऐसा फैसला लिया गया है.
बंद रहने वाले स्टेशनों में राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, रेस कोर्स, बाराखंभ रोड, मंडी हाऊस, प्रगति मैदान और खान मार्केट शामिल हैं. ये स्टेशन सुबह छह बजे से दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट तक बंद रहेंगे.
राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालयों को केवल अंदर से मेट्रो मार्गों को बदलने के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा.