दिल्ली के बुराड़ी थाने में 9 साल की बच्ची के साथ रेप का मामला दर्ज कराने और आरोपी को पुलिस के हवाले करने गए लोगों ने थाने में खूब हंगामा किया. पुलिस ने मामला दर्ज करने में देर की तो लोगों का गुस्सा भड़क गया.
पैंतीस साल के एक शख्स पर पड़ोस में रहने वाली नौ साल की बच्ची के साथ बलात्कार का आरोप लगा है. पीड़ित बच्ची ने जब अपनी मां को पूरी बात बताई तो उसके घरवालों ने अन्य पड़ोसियों की मदद से आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. मेडिकल में बच्ची के साथ रेप की पुष्टि हो गई है.
मामला दर्ज होने में देरी होते देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने थाने पर जमकर हंगामा किया. थाने में घुसकर आरोपी के साथ मारपीट की. पुलिस का कहना है कि इस सब डिवीजन में चार थाने हैं और महिला थानेदार केवल एक. मामला दर्ज करने के लिए महिला थानेदार का इंतजार किया जा रहा था जिससे ये देरी हुई.