दिल्ली के सरकारी स्कूलों के 90 प्रिंसिपल ट्रेनिंग के लिए कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी जाएंगे. कैम्ब्रिज के अधिकारियों ने इस मामले पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मुलाकात की. सरकारी स्कूलों के 90 प्रिंसिपल 10 दिनों की लीडरशिप ट्रेनिंग के लिए कैम्ब्रिज भेजे जा रहे हैं.
आवंटित किए गए हैं 102 करोड़ रुपये
इस संबंध में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के दो अधिकारी जयदीप प्रभु और हरोल्ड ची ने डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री सिसोदिया से दिल्ली सचिवालय में सोमवार को मुलाकात की. दिल्ली सरकार ने इस साल के बजट में प्रिंसिपल और टीचरों के अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग के लिए 102 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं.
10 दिनों का है ट्रेनिंग प्रोग्राम
इस सिलसिले में पहले कदम के तौर पर 90 प्रिंसिपल तीन बैचों में कैम्ब्रिज भेजे जाएंगे. यह ट्रेनिंग और एजुकेशनल लीडरशिप प्रोग्राम 10 दिनों का होगा. कैम्ब्रिज के अलावा टीचरों को ऑक्सफोर्ड, हॉवर्ड, आईआईटी और आईआईएम जैसे शैक्षिक संस्थानों में भी भेजा जाएगा.
डिप्टी सीएम से मुलाकात के दौरान कैम्ब्रिज अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनिंग के लिए जा रहे प्रिंसिपल लोकल स्कूलों का दौरा करेंगे और वहां के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों से भी मुलाकत करेंगे.