scorecardresearch
 

भारत में हर दिन होता है 92 महिलाओं का रेप, 4 दिल्‍ली से

भारत में हर दिन औसतन 92 महिलाओं का रेप होता है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो (NCRB) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में साल 2012 में रेप के 24,923 दर्ज हुए, जो 2013 में बढ़कर 33,707 हो गए. 2013 में 15,556 केस में पीड़‍िता की उम्र 18 से 30 साल के बीच थी.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

भारत में हर दिन औसतन 92 महिलाओं का रेप होता है. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो (NCRB) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में साल 2012 में रेप के 24,923 दर्ज हुए, जो 2013 में बढ़कर 33,707 हो गए. 2013 में 15,556 केस में पीड़‍िता की उम्र 18 से 30 साल के बीच थी.

Advertisement

दिल्‍ली में साल 2012 के मुकाबले 2013 में रेप केस के मामले दोगुने हो गए. यहां, 2013 में रेप के 1,636 दर्ज हुए जो 2012 में 706 थे. एनसीआरबी के आंकड़ों से ये भी स्‍पष्‍ट हुआ कि दिल्‍ली में 2013 में हर दिन औसत रेप के चार मुकाबले दर्ज हुए. 2013 में दिल्‍ली के अलावा मुंबई में 391 केस, जयपुर में 192 केस और पुणे में 171 केस दर्ज हुए.

एनएसआरबी के आकंडों के मुताबिक साल 2013 में सभी राज्‍यों के मुकाबले मध्‍य प्रदेश में सबसे ज्‍यादा रेप केस दर्ज हुए. यहां हर दिन औसत 11 रेप केस दर्ज हुए. वहीं, राजस्‍थान में रेप के 3,285, महाराष्‍ट्र में 3,063 और उत्तर प्रदेश में 3,050 केस दर्ज हुए.

आंकड़ों से ये भी सामने आया कि 2012 के रेप केस में 9,082 नाबालिग लड़कियां थीं और 2013 में नाबालिगों की संख्‍या 13,304 हो गई. इसके अलावा अधिकांश रेप केस में आरोपी जानने वालों में से ही निकला है. एनसीआरबी के आंकड़े ये भी बताते हैं कि 94 प्रतिशत केस में आरोपी आरोप लगाने वाले को अच्‍छे से पहचानता है. इनमें 539 केस में अपराधी अभिभावक रहे, 10782 केस में पड़ोसी, 2315 केस में रिश्‍तेदार और 18171 दूसरे जानने वाले ऐसा करते हैं.

Advertisement
Advertisement