दिल्ली में
हथियारों का एक बड़ा जखीरा पकड़ा गया है. दिल्ली पुलिस की
स्पेशल सेल ने एक कार से 99 पिस्तौलें बरामद की हैं. इस मामले में दो लोगों
को गिरफ्तार किया गया है.
इन पिस्तौलों को अंबेसडर कार के अगले हिस्से में लगी हेडलाइट के पीछे छिपाकर रखा गया था. ये हथियार बिहार के मुंगेर से लाए गए थे. माना जा रहा है कि इन पिस्टलों को यूपी और एनसीआर में क्रिमिनल नेटवर्क को सप्लाई करने के मकसद से दिल्ली लाया गया था.
हाल ही में बिहार के मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित बरमानी जंगल इलाके में पुलिस ने एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. छापामारी के दौरान पुलिस ने 80 पिस्तौल मैगजीन और अन्य हथियार बनाने के अन्य औजार बरामद किये थे.
कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया था कि बिहार के मुंगेर जिले की अवैध फैक्ट्रियों में बने हथियार अब इंडियन मुजाहिदीन के आतंकवादियों के हाथों तक भी पहुंच रहे हैं. इसके बाद, दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने विशेष आयुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) एस एन श्रीवास्तव को इस मुद्दे पर अध्ययन करने की जिम्मेदारी सौंपी थी.
गौरतलब है कि पिछले साल भी दिल्ली पुलिस ने मुंगेर में बनी 130 पिस्तौल बरामद की थी.