दिल्ली में 9वीं क्लास की एक छात्रा से रेप की घटना सामने आई है. बादली से कांग्रेसी विधायक के कार्यालय में काम करने वाले एक लड़के पर ये संगीन आरोप लगा है. पीड़ित लड़की के मुताबिक लड़के ने उसे शादी का झांसा देकर रेप किया.
लड़की के मुताबिक कांग्रेसी विधायक देवेंद्र यादव के कार्यालय में आरोपी अजय आधार कार्ड बनाने का काम करता है और शादी का झांसा देकर उसने लड़की के साथ रेप किया. पीड़िता आरोपी से अगस्त महीने में मिली थी. पुलिस ने धारा 376 और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
जब दिल्ली आजतक की टीम कांग्रेसी विधायक के कार्यालय में अजय के काम करने की जांच करने पहुंची तो वहां कुछ और ही जवाब मिला. वहां बताया गया कि अजय कोठी में काम करता है. कार्यालय में अभी तक किसी अजय ने अब तक काम ही नहीं किया.
लड़की ने आरोप लगाया कि अजय ने उसे पहली बार 2 अक्टूबर को रोहिणी सेक्टर-13 के एक सुनसान पार्क में बुलाया और फिर मौका पाकर उसके साथ रेप किया और लड़की के विरोध करने पर उसने पीड़ित को शादी का वादा किया था. लड़की के मुताबिक अजय ने दूसरी बार 7 नवंबर को आजादपुर के एक होटल में बुलाकर उसके साथ रेप किया.