सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने बिजली बिल के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. केजरीवाल दिल्ली सरकार पर निशाना साध रहे हैं और लोगों को आवाज उठाने के लिए कह रहे हैं.
तिगड़ी में बिजली कनेक्शन जुड़वाने पहुंचे केजरीवाल
केजरीवाल ने शनिवार को ‘बढ़े हुए’ बिजली और पानी के बिलों की दरों में बढ़ोत्तरी के खिलाफ और एक श्रमिक के घर की बिजली के कनेक्शन को बहाल करने के लिये बिजली-पानी सत्याग्रह शुरू किया. श्रमिक द्वारा बिल का भुगतान नहीं करने पर उसका कनेक्शन काट दिया गया था.
ये विरोध प्रदर्शन सुबह तिगरी कालोनी में उस समय शुरू हुआ जब केजरीवाल और उनके समर्थकों ने श्रमिक का कनेक्शन बहाल कर दिया. इस श्रमिक ने दावा किया था कि पिछले महीने उसका बिल 15 हजार रुपए आया था और भुगतान नहीं करने के कारण उसका कनेक्शन काट दिया गया था.
टीम केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा पर लगाया घोटाले का आरोप
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बिजली पानी सत्याग्रह शुरू हो गया है. दिल्ली सरकार जब तक बढ़ी हुई दरों को वापस ले नहीं लेती तब तक बिजली और पानी के बिल देना बंद करें. चलिए एकजुट हों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ें. यदि वे बिजली का कनेक्शन काट देते हैं तो उसे फिर जोड़ने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचेगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली इस ‘नागरिक अवज्ञा आंदोलन’ के जरिए रास्ता दिखाएगी. केजरीवाल ने कहा कि यदि उन्होंने कनेक्शन काट दिया तो मैं निजी रूप से आउंगा और बिजली का कनेक्शन जोड़ दूंगा, मैं दंड सहूंगा. हम इसके लिए जेल जाने को तैयार हैं. चलिए भ्रष्टाचार और अन्याय को अस्वीकार्य करें. केजरीवाल ने कहा कि इंडिया अंगेस्ट करप्शन रविवार को धरना आयोजित करेगी और 114 नगर निकाय वार्डों में बिजली के बिल जलाएगी.