अगर आपको दिल्ली में बिजली सस्ती करवानी है तो शनिवार शाम एक घंटे तक अपने घरों की बत्ती गुल रखें. ये अपील अरविंद केजरीवाल ने की है.
दिल्ली में बिजली के बढ़े बिलों के खिलाफ शनिवार को केजरीवाल ने लोगों से अपील की है कि शाम के सात बजे से आठ बजे तक वो अपने घरों की बिजली बंद करके रखें.
दिल्ली में महंगी बिजली के खिलाफ केजरीवाल ने पहले से ही अभियान छेड़ रखा है. कई घरों में उन्होंने कटे हुए बिजली के कनेक्शन जोड़े थे लेकिन, इसबार उन्होंने नया दांव छेड़ा है.