ऑटोरिक्शा यूनियन के अनुसार ऑटो मालिक ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीसी) लगाने का खर्च वहन नहीं कर पाएंगे. इसलिए उन्होंने दिल्ली सरकार के सामने इसका हल निकालने के लिए गुहार लगायी है.
परिवहन मंत्री से गुहार
परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी के साथ वार्ता में यूनियन ने कहा कि ऑटो मालिक दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम लिमिटेड द्वारा चयनित जीपीएस उपकरण लगाने में सक्षम नहीं हैं. इसकी कीमत 13,500 रुपये है.
भारतीय मजदूर संघ ऑटो यूनियन के महासचिव राजेंद्र सोनी ने कहा, 'हमने मंत्री से कहा है कि ऑटोरिक्शा मालिक इसे खरीदने में सक्षम नहीं होंगे क्योंकि यह काफी महंगा है.'