scorecardresearch
 

दिल्ली में मदर डेयरी का दूध 2 रुपये महंगा

मदर डेयरी ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपने दूध की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. शनिवार से फुलक्रीम दूध दो रुपये महंगा, जबकि टोंड और डबल टोंड दूध की कीमतें एक रुपये महंगी होंगी. नई कीमतें शनिवार से प्रभावित होंगी.

Advertisement
X
मदर डेयरी
मदर डेयरी

मदर डेयरी ने दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपने दूध की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है. शनिवार से फुलक्रीम दूध दो रुपये महंगा, जबकि टोंड और डबल टोंड दूध की कीमतें एक रुपये महंगी होंगी. नई कीमतें शनिवार से प्रभावित होंगी.

Advertisement

नई कीमतों के हिसाब से पॉलीपैक में फुलक्रीम दूध 39 रुपये, टोंड दूध 30 रुपये, टोकन दूध 28 रुपये, डबल टोंड दूध 26 रुपये तथा स्क्मिड दूध 22 रुपये प्रति लीटर होगा.

मदर डेयरी दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दूध बेचने वाली सबसे बड़ी कंपनी है. कंपनी हर दिन यहां 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है.

मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने कहा, ‘हमने अपने दूध के दाम चार प्रतिशत बढ़ा दिए हैं. पिछले एक साल से हम कीमतों को स्थिर रखे हुए थे.

उल्लेखनीय है कि अमूल तथा क्वालिटी डेयरी ने अपने दाम अप्रैल 2012 में बढाये थे.

Advertisement
Advertisement